अररिया, मई 8 -- भरगामा , निज संवाददाता। सड़कों पर इन दिनों जगह-जगह सड़क किनारे मक्का सुखाए जाने से सड़कों हादसे की भी आशंका बढ़ी है। वहीं आवागमन कर रहे राहगीरों की भी परेशानी बढ़ी हैं। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश का पालने नहीं होने से राहगीरों में आक्रोश है। बताया गया कि अररिया-सुपौल एनएच 327 पर हांसा चौक से लेकर भरगामा के रहड़िया गांव के बीच तथा रानीगंज मिर्जापुर के बीच सड़क पर धड़ल्ले मक्का सुखाये जा रहे हैं। इससे वाहन चालक परेशान हैं। हालांकि किसानों का कहना है कि मक्का सुखाने की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण मक्का सुखाने के लिए सड़क का उपयोग करना मजबूरी बनी हुई है। बताया गया कि भरगामा रानीगंज के बीच राधा रमन स्थान से लेकर रेशम लाल चौक तक करीब पांच किलोमीटर सड़क 327 ई पर पिछले एक सप्ताह से मक्का सुखाया जा रहा है । इस कारण व्यस्त सड़कों पर लोड ...