बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती। विद्युत उपकेंद्र देईसांड़ के अधीन आपूर्ति वाले शंकरपुर, रौता, खरका, खैराटी, बानपुर, बैजीपुर, बढ़ौनी व बनकटी समेत विभिन्न गांवों व मुहल्लों में सड़क से कुछ ही ऊंचाई पर लटक रहे बिजली के तार बड़ी घटना को दावत दे रहे हैं। सब कुछ देखकर भी जिम्मेदार उदासीन हैं। बार-बार विभागीय अफसरों से शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं किया गया। बनकटी नगर पंचायत के शंकरनगर वार्ड शंकरपुर में दिनेश चौधरी के मकान के मकान से ट्रांसफॉर्मर तक जाने वाले मार्ग पर करीब आठ फिट की ऊंचाई पर लटक रहा एलटी तार से बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं बनकटी नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड में जाने वाले मुख्य मार्ग पर विजय पाल के मकान से गिरजेश पाल के मकान तक बांस के सहारे करीब 8-9 फिट की ऊंचाई पर एलटी तार झूल रहा है। हाल ही में एक ट्रैक्टर व सेफ्टी टैंक क्लीनर में करंट...