बाराबंकी, जून 15 -- बाराबंकी। सड़कों पर क्षमता से अधिक भार लेकर गुजरने वाले वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए हाइटगेज जगह जगह टूटे पड़े हैं या तो तोड़ दिए गए हैं। ऐसे में ओवरलोड वाहनों के गुजरने से रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसी ही हालात कई गांवों को जाने वाली सड़कों की हो चुकी है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों की दुर्दशा पर विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। इन सड़कों पर लगे हाइट गेज हो गए गायब: बंकी ब्लॉक के जाटा बरौली गांव को जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिए हाइट गेज लगाया गया था। इस मार्ग से ओवरलोड ट्रक व डंपरों के साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर तिरपाल लगाकर भूसा लाद कर निकाला जाता है। ऐसे में बाधा बनने पर हाइट गेज को बीत एक साल पूर्व एक डंपर चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया था। हाइट ग...