रामपुर, दिसम्बर 31 -- नव वर्ष को लेकर जिले में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस दौरान पुलिस सड़कों पर उतरकर हुड़दंग करने वालों पर नजर रखे रही। पुलिस की टीमों ने लगातार होटल और ढाबों को भी चेक किया। नए साल को लेकर 31 दिसंबर की रात जश्न के लिए लोगों में पूरा उत्साह था। जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। प्रमुख चौराहों से लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। सभी स्थानों पर ड्यूटी भी लगाई गई थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का जश्न मनाने की अपील की थी। हुड़दंग करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे। इसी को लेकर बुधवार की सुबह से ही पुलिस अलर्ट हो गई थी। बुधवार की रात को पुलिस ने सड़को पर कड़ी नजर रखी। रात में होटल,रेस्टोरेंट और ढाबों...