बिहारशरीफ, जून 30 -- सड़कों पर मौत बन कर दौड़ रहीं खटारा गाड़ियां हर दिन हो रहीं दुर्घटनाएं, अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई चेवाड़ा-शेखपुरा रोड में पुरानी गाड़ियों का हो रहा परिचालन चेवाड़ा, निज संवाददाता। चेवाड़ा-लखीसराय मार्ग पर प्रतिबंधित कई खटारा गाड़ियां मौत बनकर दौड़ रही हैं। जबकि, सरकार द्वारा 15 वर्ष पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। बावजूद, इस फरमान का असर चालकों पर नहीं दिख रहा है। अब भी चेवाड़ा-शेखपुरा और सिकंदरा रोड में खटारा गाड़ियां ओवरलोड माल लेकर दौड़ रही हैं। बावजूद, जिम्मेवार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे है। बिना डर-भय के चालक पुराने वाहनों को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। लेकिन, परिवहन विभाग को इसकी भनक तक नही हैं। हद तो यह कि पुराने वाहन बिना किसी वैध कागजात के सड़कों पर बिन्दास दौड़ रहे हैं। इतना ही नहीं इस मार्ग पर चल...