बागपत, जून 12 -- बागपत जनपद में छात्राओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़, रेप और हमले की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 48 घंटों की बात करें, तो दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई। एक छात्रा को बुरी तरह हमलाकर घायल किया गया, जिसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, खेकड़ा क्षेत्र के बसी गांव में भाई के साथ शादी समारोह में खाना खा रही युवती के साथ गांव के लड़कों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर भाई-बहन को हमलाकर घायल कर दिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी है। ---- केस नंबर एक- थाना चांदीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री अहेड़ा गांव के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह रोजाना गांव से जुगाड़ में बैठकर कॉलेज आती-जाती है। बताया कि पड़ौसी गांव का एक युवक उसकी पुत्री पर बुरी नजर रखता है। आरोप लगाया कि गत...