शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महानगर के दो मुख्य मार्गो पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाएं जाने के संबध में नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। डीएम ने अपर नगर आयुक्त एसके सिंह को निर्देश दिए कि जेल रोड से केरूगंज तथा बहादुरगंज से चारखंभा तक सड़कों, नालों से अवैध अतिक्रमण, बोर्ड एवं होर्डिंग्स हटाने को तत्काल टीमें गठित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों एवं नालो पर सामान रखने वाले दुकानदारों से बता दें कि सड़कों एवं नालों पर कोई भी समान नहीं रखा जाएगा। डीएम बोले कि यदि चेतावनी के बाद भी कोई दुकानदार सामान नहीं हटता है, तो उन पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक दुकानदार सामान रखना बंद न करें, उन पर प्रतिद...