छपरा, नवम्बर 6 -- आधी आबादी भी वोट की चोट करने में पीछे न रही वोट देने के बाद जाकर घर का सारा काम निपटाया छपरा, नगर प्रतिनिधि लोकतंत्र के महापर्व का जश्न सारण में गुरुवार को खूब मना। सुबह से शाम तक बदला माहौल बार-बार अहसास कराता रहा कि आज का दिन खास है। सड़कों पर न वाहनों का रेला न कहीं जाम की मार। मगर ..... फीसदी लोगों ने मतदान कर वोट की चोट की। गुलाबी ठंड और आराम को पीछे छोड़ कदम बस मतदान केंद्रों की ओर बढ़ते दिखे। युवाओं का जोश परवान पर रहा। बात प्रतिस्पर्धा की आई तो आधी आबादी भी वोट की चोट करने में पीछे न रही।वोटरों के बीच उत्साह इस कदर था कि मतदान होने के तय समय सीमा से दो घंटे पहले ही बूथों पर कतार लग गयी थी। इस कतार में हर वर्ग के लोग मौजूद थे। महिला वोटरों की तो भरमार थी। सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो कतार खत्म होने का नाम ह...