छपरा, सितम्बर 22 -- सोनपुर, नयागांव, पहलेजा और हरिहरनाथ थाने पर हुई शांति समिति की बैठक सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने पर शांति समिति की आयोजित बैठक में दुर्गापूजा के दौरान इस बार जबरदस्ती चंदा वसूलने, पूजा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने व आर्केस्ट्रा बजाने, नशापान कर अश्लील हरकतें और सड़कों पर डांस करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। आपत्तिजनक कट आउट व पोस्टर लगाने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। बैठक की अध्यक्षता सीओ राजकुमार ने की जबकि संचालन इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने किया। बैठक में दशहरा पर विशेष चौकसी बरतने का भी निर्णय लिया गया ताकि लोग शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दशहरा का त्योहार मना सकें। विसर्जन के दौरान डीजे, आर्केस्ट्रा, नशापान कर अश्लील हरकतें और सड़कों पर डांस करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा...