मिर्जापुर, फरवरी 15 -- मिर्ज़ापुर,संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रहरि ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज महाकुम्भ के अनियंत्रित ट्रैफिक जाम में हफ्तों से फंसी गाड़ियों और उनसे सम्बंधित व्यापारियों को परेशान करने की नियत से विभिन्न सरकारी विभाग सक्रिय हो गए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व्यापारियों की गाड़ियां पकड़ कर अपना टारगेट पूरा कर रहे हैं। उन्होने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है। जीएसटी, बाँटमाप, मंडी, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस डिजास्टर को आपदा में अवसर मान लगातार व्यापारियों को अनायास परेशान कर चालान कर रहे हैं। समझौते के नाम पर वैध-अवैध वसूली को अंजाम दिया जा रहा है।महाकुम्भ के कारण प्रयागराज और आसपास के दर्जनों जिलों का ...