मथुरा, अप्रैल 29 -- वृंदावन में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों का आक्रोश थमा नहीं है। भारतीय गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कई स्थानों पर सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखे पोस्टर चिपकाये और विरोध प्रदर्शन किया। भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने नगरनिगम के जोनल कार्यालय के पास, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर अम्बेडकर पार्क के सामने मुस्लिम इलाके के पास समेत मुख्य मार्गों पर पोस्टर लगाए। इसके बाद पोस्टरों पर चढ़कर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। समिति के संयोजक गोपाल गौतम ने कहा कि पाकिस्तान की यह नापाक हरकत से देश के युवाओं में आक्रोश बहुत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की कि पाकिस्तान में सेना भेजकर कार्रवाई की जानी चाहिए। पार्षद शशांक शर्मा ने कह...