फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ सहित आसपास की सड़कों पर घूम रहे लावरिस पशु लोगों के लिए खतरा बन चुके हैं। बावजूद इसके फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन दिनों-दिन बढ़ रहे लावारिस पशुओं पर किसी प्रकार का अकुंश नहीं है। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैंं कि प्रतिदिन 5-6 पशुओं को फरीदाबाद की अलग-अलग गौशालाओं में छोड़ा जा रहा हैं, बावजूद इसके लगातार पशु रोड पर बढ़ रहे हैं, जिस कारण लोग बेहद परेशान है।बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर पंजाबी धर्मशाला के पास लावरिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। खासकर खुले में कूड़ा डलने वाली जगह पर इन लावरिस पशु ज्यादा जमा रहते है। कुछ पशुओं के कान पर पीले रंग की प्लास्टिक लगी रहती है। मोहना रोड पर यह लावारिस पशु अक्सर सड़क के बीच में दिन हो या फिर शाम के समय बैठे रहते है। इन पशुओं में सांड की संख्या ज्यादा है। इसी प्...