महोबा, नवम्बर 17 -- शहर की गलियों में घूम रहे अन्ना मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका के द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान में पालिका ने 60 अन्ना मवेशियों को कान्हा गोशाला में शिफ्ट कराया गया। पिछले कुछ दिनों से शहर की सड़कों पर अन्ना मवेशियों का खतरा बढ़ गया था। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर पालिका के द्वारा चलाए गए अभियान में बाजार सहित सड़कों के आस पास घूम रहे अन्ना मवेशियों का कान्हा गोशाला में शिफ्ट किया गया। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अधिकांश गोवंश पशु पालकों के है जिन्हें पशुपालक दूध देने के बाद छुट्टा छोड़ देते है। इन गोवंशों के पशु पालकों को चिन्हित कर जुर्माना वसूला जाएगा। बताया कि नगर पालिका के द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...