शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- डीएम सिंह की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।डीएम ने पूर्व से संचालित गौशालाओं, वहां रह रहे गोवंशों की स्थिति व निर्माणाधीन गौशालाओं की की जानकारी ली। उन्होंने समस्त बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में 10-10 नए अस्थाई गौशालाएं शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। यदि सड़क पर गोवंश घूमते पाए गए तो संबंधित बीडीओ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जन सहभागिता योजना के तहत दिए गए गोवंश का भली-भांति सत्यापन करने के बाद ही भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। 3 दिनों के अंदर सड़कों पर घूम रहे सभी नंदियों को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाया जाए।सीवीओ को चरागाहों में गोवंश के लिए घास की बुवाई कराने के निर्देश। भूसा एकत्र करने को जनसहयोग व खरीदारी दोनों तरीकों को अपनाया जाए। पशु चिकित्सक सुबह 8 से 2ः30 बजे तक पशु ...