बगहा, अगस्त 8 -- रामनगर। नगर वासियों को शुक्रवार को भक्तों की भीड़ के चलते सड़क जाम का सामना करना पड़ा। सड़क पर वाहन रेंगते रहें। घंटो जाम की स्थिति बनी रही। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी व जवानों ने ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल ली। पुलिस को यातायात को सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों प्रयास के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सका। अंबेडकर चौक, अस्पताल मोड़, त्रिवेणी नहर चौक, प्रखंड कार्यालय रोड, नरकटियागंज रोड, ओवर ब्रिज, रैली बाजार आदि जाम के कारण सर्वाधिक प्रभावित रहे। घंटो इस जाम मे वाहन फंसे रहे। सड़क पर जाम से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी रही। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि जाम की सूचना पर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...