शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जहां एक ओर जनपद की नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग निमंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। वही नगर निगम में स्वच्छता अभियान पर जिम्मेदार सफाई निरीक्षकों ने पानी फेर रखा है, जिससे आमजन को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के कई मोहल्लों में भी सफाई व्यवस्था ठीक न होने की शिकायत निगम में आ रही है। इसी क्रम में सोमवार को महापौर अर्चना वर्मा ने लाल इमली चौराहा के दुकानदारों व सुभाषनगर से स्थानीय नागरिकों से मिल रही, शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दोनों स्थानों का स्थलीय निरीक्षण पर सफाई व्यवस्था परखी। जिसमें उनको सफाई व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई, लाल इमली चौराहा पर सड़क किनारे एक नाली पूरी तरह कूड़ा कचरा से पटी होने के चलते चोक नजर आई और उसका...