बलिया, अगस्त 9 -- बलिया, संवाददाता। सावन की पूर्णिमा यानी आज शहर में कड़ी सुरक्षा के बीच महावीरी झंडा जुलूस निकलेगी। इसमें आठ अखाड़े शामिल होंगे। जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को संवेदनशील जगहों जामा मस्जिद विशुनीपुर तथा बड़ी मस्जिद गुदरी बाजार के आसपास बैरकेडिंग करा दिया गया था। जुलूस की सुरक्षा में तैनात रहने वालों पुलिस के जवानों की पुलिस लाइन में ब्रिफिंग हुई। इसमें एसपी ने उन्हें जरुरी दिशा निर्देश दिया। महावीरी झंडा जुलूस को लेकर अखाड़ों की ओर से काफी दिनों पहले से तैयारी की जा रही थी। कमेटियों के सदस्यों को करतब दिखाने के लिए पारंगत किया जा रहा था। शनिवार को निकलने वाली जुलूस में आठ अखाड़े शामिल होंगे। इसमें नगर कमेटी, विजयीपुर, टाउन हाल, लोहापट्टी, चमन सिंह बाग रोड, बालेश्वर घाट, गुदरी बाजार, सिनेमा रोड शामिल है। मिड्ढ़ी कमेटी की जुलू...