मैनपुरी, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए पुलिस के साथ यातायात पुलिस एक्टिव हो गई है। एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने यातायात पुलिस के साथ अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहनों की तलाशी ली गई। नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर चालान भी काटे गए। सीओसिटी के निर्देशन में कोतवाली और यातायात पुलिस ने ईसन नदी पुल पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की। बाइक सवार, कार सवार रोके गए और उनसे आवागमन के दृष्टिगत सवाल किए गए। कहा गया कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों के अभिलेख साथ रखें। फिटनेस, बीमा, पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक करके पुलिस ने चालकों को हिदायत दी कि नियम तोड़कर वाहन बिल्कुल न चलाएं। नो पार्किंग में वाहन खड़े न करें। बाइक सवारों को रोककर बताया गया कि ओवरस्पीड और लीड लगाकर वाहन चलाएंगे तो हादस...