सहारनपुर, जून 1 -- देवबंद। ईदगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अनवर सईद ने ईद-उल-अजहा की नमाज सड़कों के बजाए ईदगाह और मस्जिदों में अदा करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए खुले में कुर्बानी न करने की अपील की। ईद-उल-अजहा (कुर्बानी का पर्व) के त्योहार के मद्देनजर रविवार को जारी बयान में डॉ. अनवर सईद ने कहा कि कुरबानी का जो अमल हम कर रहे हैं उससे किसी की भावनाएं आहत न हों। इसलिए जरुरी है कि शासन की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करें। कहा कि खुले में कुरबानी न करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे सड़कों से होकर गुजरने वाले किसी वर्ग के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन का सहयोग करते हुए सड़कों पर नमाज अदा न करें। बल्कि ईदगाह और मस्जिदों में ही नमाज अदा कर एक अच्छे नागरिक होना का परिचय ...