कानपुर, दिसम्बर 23 -- कस्बे की सड़कें फिर से अतिक्रमण से गलियों में तब्दील होने लगी हैं। इससे आवागमन करने में लोगों को समस्या हो रही है। अतिक्रमण से पूरे दिन जाम जैसे हालत बने रहते हैं। कस्बे में ओवरब्रिज की ढलान के दोनों तरफ सड़क किनारे बने नाले पर स्थानीय दुकानदारों कब्जा है। इससे सर्विस रोड से दोनों मुख्य मार्गों पर पूरे दिन जाम जैसे हालत बने रहते है। कहीं पटरियों पर दुकानें सज रहीं हैं, तो कहीं ठेलिया दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही कस्बे आने वाले लोग अपने वाहन जहां-तहां खड़ा कर देते हैं। इससे आएदिन कस्बे में जाम लग रहा है। इसके चलते राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते छह माह पहले नगर पंचायत ने कस्बे में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया था। अब फिर से यहां सड़कों पर लोग कब्जा करने लगे है। वहीं सड़कों पर सा...