गुड़गांव, दिसम्बर 19 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की पांच मुख्य सड़कों के निर्माण में देरी की वजह से रोजाना हजारों वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। मामले में खास बात यह है कि ठेकेदार कंपनी को आवंटित टेंडर की समयावधि समाप्त हुए चार महीने बीत चुके हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारी इस कंपनी से सड़कों का निर्माण करवाने में असफल साबित हुई है। पिछले साल 19 दिसंबर को जीएमडीए ने हिसार की एक कंपनी को 24.90 करोड़ रुपये में मिलेनियम सिटी की 13 मुख्य सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। इनमें सेक्टर-सात-आठ (मदनपुरी रोड), महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक तक सड़क की हालत बदहाल अवस्था में है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी वजह से सड़क हादसा होने की संभावनाएं र...