गंगापार, अप्रैल 6 -- काफी दिनों से उपेक्षित परानीपुर डोरवा सोरांव मार्ग का मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हो गया है। बनका डुहिया गांव के सामने निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लोगों का कहना कि सड़क निर्माण का कार्य कराने वाला ठेकेदार सड़क का लेपन कार्य निर्धारित चौड़ाई के हिसाब से नहीं कर रहा है, जिससे सड़क निर्माण के बाद राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा झेलनी होगी। पकरी सेवार गांव के गिरधारी जैसल ने बताया कि कई वर्षो के बाद जीर्ण-शीर्ण सड़क निर्माण का कार्य तो शुरू है, लेकिन लापरवाही की जा रही है। उधर उक्त मार्ग से जयराम का पुरा होते हुए भृंगारी तक पहुंचने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य सहीं न होने से निर्माण के बाद सड़क उखड़ गई, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...