आजमगढ़, अप्रैल 22 -- जहानागंज, (आजमगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। एडीएम वित्त/राजस्व आजाद भगत ने धरवारा व कोल्हूखोर के पास सड़क किनारे कूड़ा फेके जाने पर नाराजगी जतायी। साथ ही ईओ को साफ-सफाई बेहतर रखने का निर्देश दिया। एडीएम वित्त/राजस्व ने आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर स्थित धरवारा व कोल्हूखोर गांव के पास सड़क किनारे नगर पंचायत का कूड़ा फेके जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जतायी। एडीएम ने नगर पंचायत के को निर्देश दिया कि सड़क किनारे कूड़ा न फेका जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई कराने का आदेश दिया। नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। एडीएम वित्त/ राजस्व ने बताया कि नगर पंचायत में वर्तमान में विकास कार्य चल रहे हैं। विकास कार्य को मानक के अनुसार समय से पूरा कराने के लिए ईओ को आदेशित किया गया है।

हिंदी ह...