नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- - तीन वर्ष में गड्ढों के कारण सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश अव्वल रहा - 11 हजार 630 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं सड़कों पर गड्ढों के चलते तीन वर्ष में वर्ष 2020 से 2022 के बीच के आंकड़ों का किया गया है विश्लेषण अरविंद सिंह नई दिल्ली। सड़कों पर गड्ढों के कारण पिछले तीन साल में 11,000 से अधिक सड़क हादसे हुए हैं। खराब रखरखाव और मरम्मत के अभाव में हर दिन औसतन 10-12 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें चार से पांच सड़क यात्रियों की मौत हो रही है। गत तीन वर्ष में गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में उत्तर प्रदेश अव्वल रहा है, वहीं बिहार में इस दौरान एक भी सड़क हादसा गड़्ढे से नहीं हुआ है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के फरवरी 2025 के आंकड़ों के अनुसार 2020 से 2022 के दौरान 11,630 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ...