लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बुधवार को विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक में लापरवाही करने वाले जिम्मेदार विभागों को चेतावनी दी। उन्होंने सरकारी की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने को कहा। मंडलायुक्त ने आरएस विभाग को सड़क व भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कायाकल्प योजना, मध्यान भोजन, कन्या विवाह योजना, स्वरोजगार, कृषक दुर्घटना, किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, ऊर्जा, कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान ग्रेडिंग में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों की ग्रेडिंग खराब है वो जनपद अपनी ग्रेडिंग में सुधार लायें। सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समयावधि के अन्तर्गत प्राप्त आवेद...