मधुबनी, नवम्बर 12 -- झंझारपुर,। झंझारपुर विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक, सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर लंबी कतारें लग गईं, जबकि सड़कें पूरी तरह सन्नाटे में थीं। यह नजारा दिन के तीन बजे तक लगातार बना रहा। खासकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर विशेष जोश था। कई केंद्रों पर तो वोटिंग का समय शुरू होने से पहले ही महिलाएं कतार में खड़ी हो गईं। इस उत्साह का एक अद्भुत उदाहरण लखनौर प्रखंड के लक्ष्मीपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 271 पर देखने को मिला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे, जहां कुल 1016 पंजीकृत मतदाताओं में से 167 (73 पुरुष और 94 महिला) वोट डाल चुके थे, वहीं बूथ के बाहर सौ से अधिक महिला मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं। कतार की लंबाई इतनी ज्यादा हो गई थ...