छपरा, अक्टूबर 29 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार में सड़क नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। राज्य सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में सारण के भी गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने का दावा किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कई नई सड़कें बनीं, जिससे गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ी और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आई। लोगों को अस्पताल, स्कूल और बाजार तक पहुंचने में अब पहले से काफी आसानी हो गई है।हालांकि, कई इलाकों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बारिश के मौसम में नवनिर्मित सड़कों का टूटना आम बात हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें बन तो रही हैं, लेकिन रखरखाव और निगरानी की व्यवस्था मजबूत नहीं है। विकास की राह पर सड़कें जरूर बनीं, पर स्थायित्व की चुनौती अब भी कायम है। जानकारों का मानना है कि अगर सड़क निर्मा...