गंगापार, जनवरी 21 -- बारा तहसील की प्रमुख राजमार्गों को जोड़ने वाली सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़कों पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। प्रधानमंत्री सड़क घूरपुर-प्रतापपुर और घूरपुर-इमिलिया को जोड़ने वाली पी डब्लू डी की चार किलोमीटर की सड़क बसहरा से मानपुर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इस पर दो पहिया लेकर चलना मुश्किल है। मानपुर गांव के अधिकांश युवा सेना में भर्ती हो कर देश सेवा में हैं। देर सबेर अपने घर अवकाश पर आने वाले सैनिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।घर से चार पहिया वाहन लेकर बुलाने जाने पर सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है। गांव में यूनियन बैक, इंटर कालेज, साप्ताहिक बाजार होने की वजह से पूरे क्षेत्र के लोगों का आना जाना लगा रहता है। इन गड्ढों की वजह से लोग चार किमी की जगह बारह किमी लालापुर से चक्कर लगाकर जाते है और...