पीलीभीत, जनवरी 3 -- पूरनपुर। नगर में सड़क, नाली के अलावा पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए विधायक ने नगर विकास मंत्री को पत्र दिया। नगर विकास मंत्री ने प्रमुखसचिव को पत्र भेजकर विकास कार्यो के लिए सात करोड़ रुपए की संस्तुति की है। धनराशि स्वीकृत होने पर नगर में विकास कार्य को पंख लगेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने विधायक बाबूराम पासवान को पत्र सौंपकर नगर में सड़कों की दशा सुधारने, नाली निर्माण कराने और पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर पत्र सौंपा था। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन र्जा मंत्री एके शर्मा को भेजा। मंत्री एके शर्मा ने प्रमखु सचिव को पत्र भेजकर विकास कार्यो के लिए बजट स्वीकृत कराने की सिफारिश की है। प्रमुख सचिव को भेजे गए पत्र में प. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योज...