सिमडेगा, जून 14 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा नेता सुजान मुंडा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड के खरवागढ़ा बाजारटांड़ में कई गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में खरवागढ़ा, पांगुर, तुरुपडेगा, करीमाटी, बड़ीबृंगा के ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में लचड़ागढ़ से बड़ीबृंगा तक बन रहे सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य को लेकर रैयतों ने भारी नराजगी व्यक्त की। सभी रैयतों ने सुजान मुंडा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य अवधि में रैयतों को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही सड़क सर्वेक्षण का नक्शा रैयतों को तत्काल देने, रैयतों की बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई करने के मामले की जांच कराने की मांग की गई। रैयतों ने बताया कि संवेदक द्वारा स्वयं पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया है। साथ ही रैयतों को किसी के द्वारा पूछे जाने पर स्वंय पेड़ का...