प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग दक्षिण भाग की रानी रेवती देवी बस्ती का पथ संचलन रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर से सोमवार को निकाला गया। लगभग 200 स्वयंसेवकों का लगभग चार किलोमीटर लंबा पथ संचलन स्कूल से शुरू होकर राजापुर मार्केट, हनुमान मंदिर सर्कुलर रोड, गंगानगर एवं हनुमान मंदिर से होता हुआ विद्यालय में समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु, विशिष्ट अतिथि दक्षिण भाग के सहसंघ चालक एमएस बाजवा एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय रहे। संचलन के पूर्व मुख्य अतिथि सुबंधु ने कहा कि स्‍वदेशी और स्‍वावलम्‍बन का कोई विकल्‍प नहीं है। संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने एकल गीत 'विश्व मंगल साधना के हम हैं मौन पुजारी, 'चरैवेति चरैवेति यही तो मंत्र है अपना एवं 'संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो...