सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। केलाघाघ डैम परिसर में नागपुरी कलाकारों और मीडिया क्रिएटरों की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम सत्या महतो और अरूण कुमार के अगुवाई में हुई। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड राज्य युवा आयोग के सदस्य विशाल तिर्की, अजीत एक्का उपस्थित थे। अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। एसडीओ ने कहा कि सभी कलाकार हमारी कला संस्कृति को बचाने की दिशा में एकजूट रहें। आप सभी का योगदान समाज में बहुमूल्य होगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अपनी संस्कृति को बचाने से संबंधित सामग्री डालें। आपत्तिजनक सामग्री कभी न डालें। प्रशासन सभी कलाकारों का सम्मान देंने में कभी पीछे नहीं रहेगी। विशाल तिर्की ने कहा कि कलाकारों के हित में काम होंगे। इसके लिए सार्थक ...