लातेहार, दिसम्बर 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गोड्डा में आयोजित 23वीं झारखंड राज्य बालक व बालिका जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप के एक मैच में लातेहार की बालिका वर्ग ने पश्चिम सिंहभूम को हरा दिया। लातेहार जिला टीम का स्‍कोर 25-22 और 25-18 रहा। लातेहार जिला वालीबाल एसोसिएशन के सचिव प्रवीण मिश्रा ने उक्त आशय की जानकारी दी। जिला खेल पदाधिकारी एके त्रिपाठी ने टीम के इस प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्‍होने बताया कि गोड्डा में पांच से सात दिसंबर तक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। लातेहार जिला जूनियर बालक टीम में कप्तान कन्हैया पांडेय, उप कप्तान अनुराग कुमार टीम के अन्य सदस्यों में आशुतोष कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, सोनू कुमार, मो० फैजान, रौनक दसौंधी, आकाश केरकेट्टा, सागर भुइयां, युवराज सिन्हा, अंशु राज कुजूर...