सिमडेगा, अगस्त 6 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीईईओ अरूण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मासिक गुरूगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में स्कूलों में चल रहे गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के विषय में विशेष चर्चा की गई और ऑनलाईन कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही शिक्षकों को ससमय स्कूल पहुंच कर ईवीवी में उपस्थिति दर्ज करने, बच्चों की उपस्थिति ईवीवी में दर्ज करने, प्रतिदिन मेनू के अनुसार स्वादिष्ट मध्याह्न भोजन बनवाने का भी सख्त निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग ने भी शिक्षकों को कई निर्देश दिए। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, एमआईएस प्रेम कुमार, बीआरपी, सीआरपी एवं प्रधानाध्यक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...