मोतिहारी, अप्रैल 27 -- मधुबन,निसं। बिहार राज्य वद्यिालय स्तरीय प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम के तहत मधुबन के वद्यिालयों में शनिवार को साइकिलिंग,कबड्डी,6सौ स 8 सौ मीटर को दोड़ आदि प्रतियोगिता हुई। अधिकांश वद्यिालयों में साइकिलिंग व कबड्डीी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में अंडर 14 वर्ष के व उच्च वद्यिालयों में15 से 16 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। मध्य वद्यिालय बालक के एचएम आश नारायण ठाकुर व मध्य वद्यिालय कन्या के एचएम गौरी शंंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बालक वर्ग के स्लो रेस साइकिलिंग प्रतियोगिता में दानिद आलम को प्रथम व हसन रेजा को द्वितीय,बालिका वर्ग में किरण कुमारी को प्रथम,स्नेहा कुमारी को द्धितीय,खुशी कुमारी को तृतीय स्थान मिला। वहीं फास्ट साइकिलिंग रेस की प्रतियो...