देहरादून, दिसम्बर 5 -- गढ़ी कैंट छावनी परिषद देहरादून के प्रबंधन के अधीन स्व. हरबंश कपूर मेमोरियल कम्प्यूनिटी हॉल को आठ दिसंबर से आम जनता बुक करवा सकेगी। कैंट बोर्ड की ओर से दरें निर्धारित कर दी गई हैं। साथ ही ही नियम शर्तों का पालन करना होगा। विवाह समारोह, विवाह रिसेप्शन, चैरिटी शॉ, धार्मिक समारोह, समाजिक समारोहों के आयोजन के लिए बुक करवा सकेंगे। कार्यालय की वेबसाइट https://dehradun.cantt.gov.in/ और https://echhawani.gov.in/citizen पर जाकर कम्यूनिटी हॉल बुक करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर बुकिंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध है। कम्यूनिटी हॉल की बुकिंग में बीपीएल परिवारों को विशेष रियायत दी गयी है। बुकिंग ऑनलान माध्यम से ही की जा सकेगी। लिखित व दूरभाष एसएमएस से बुकिंग नहीं होगी। बुकिंग केवल तीन दिन के लिए करवा सकेंगे। सामुदायिक भवन ...