लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। स्वर्गीय हरपाल सिंह की स्मृति में आयोजित स्पंदन वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन कल शनिवार 15 नवंबर को सायं 4:00 बजे से किया जाएगा। यह उत्सव दिवंगत हरपाल सिंह के दृष्टिकोण और मूल्यों को समर्पित है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और प्रेरणा का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, संगीत और नाट्य रूपांतरणों के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजपाल यादव विशेष रूप से शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...