चाईबासा, दिसम्बर 26 -- चाईबासा। बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब और असहायों को थोडा सा राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह उद्योगपति व समाजसेवी स्व, सीताराम रूंगटा की जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस ने 200 कंबल वितरण किया।कम्बल वितरण इंटर नेशनल कराटे मास्टर सइद आलम ,मुस्कान महिला समिति के सचिव शमीमा खानम,जोबा महिला समिति की अध्यक्ष रीना डांगिल ने संयुक्त रूप से किया। मास्टर सइद आलम ने कहा कि इस तरह का आयोजन से गरीब और असहाय लोगों को मदद मिलता है। उन्होंने मोमिन कॉन्फ्रेंस और एस ,आर,रूगटा ग्रुप को बघाइ दी।इस अवसर पर कांफ्रेंस के अध्यक्ष मोअज्जम ने कहा कि रूंगटा परिवार की ओर से हमेंशा किसी ना किसी रूप से हर समुदाय को सहयोग पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा कि लगातार 20सालो से कान्फ्रेंस के द्वारा गर...