वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी। काशी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी स्व. संपूर्णानंद तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवार को भदैनी स्थित आवास पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा कि बाबाजी के गोलोक गमन से मेरे जीवन में अनंत रिक्तता का ऐसा व्योम हुआ जो कभी भरा न जा सकेगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि स्व. सम्पूर्णानंद तिवारी का जीवन जनसेवा का प्रतिमान था। प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय ने इन्हें अपना अभिभावक बताया जबकि पद्मश्री प्रो. राजेश्वर आचार्य ने अपना संरक्षक बताया। गोष्ठी में प्रो. देवब्रत चौबे, प्रो. दीनबन्धु तिवारी, प्रो. दुर्गानन्द तिवारी, गंगासहाय पाण्डेय, प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, रमेशदत्त पाण्डेय, अंजनी कुमार, मिश्र, अत्रि भारद्वाज, रत्नाकर त्रिपाठ...