लखीसराय, मई 23 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी सह प्रतिष्ठित व्यवसायी मुकुल कुमार सिंह के दिवंगत पिता स्व. शिवचंद्र प्रसाद सिंह के निधन बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर लोकसभा के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बड़हिया पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुकुल सिंह के आवास पर पहुंचे मंत्री ने दिवंगत स्व सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। साथ ही शोक संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व शिवचंद्र सिंह एक सौम्य, सामाजिक और सम्मानित व्यक्तित्व थे। जिनकी कमी समाज को लंबे समय तक खलेगी। ज्ञात हो कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी रहे शिवचंद्र प्रसाद सिंह का निधन बीते 17 मई को हुआ था। वे न सिर्फ एक सफल व्यक्तित्व थे बल्कि समाजसेवा में भी उन...