चक्रधरपुर, फरवरी 23 -- बंदगांव- ब्लड डोनर स्व। लव पूर्ति की स्मृति में सुमिता होता फाउंडेशन द्वारा रविवार को कराईकेला पंचायत भवन में 8वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं स्व। लव पूर्ति की धर्मपत्नी मधु पूर्ति,मुखिया कुश पूर्ति,ग्रामीण चिकित्सा संघ के अध्यक्ष जेजे सारंगी,तिरथ जामुदा, शेष नारायण लाल ने स्व सुमिता होता एवं स्व लव पूर्ति के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर कुल 62 यूनिट रक्त ग्रामीणों द्वारा दी गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है । रक्तदान एक महादान है। सभी स्वस्थ युवकों को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा मानव जीवन अमूल्य है। रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है। हमें लोक सेवा की भावना को देखते हुए रक्तदान करना चाहि...