पलामू, दिसम्बर 16 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। मोहम्मदगंज प्रखंड के सहार बिहरा गांव में स्व. लक्ष्मी सहार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 21वां आयोजन का फाइनल मैच 17 दिसंबर को कराया जाएगा। टूर्नामेंट 10 दिसंबर को शुरू हुआ था। फाइनल मैच में खिलाड़ियों व खेल-प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आने की सहमति प्रदान की है। कमेटी के सदस्यों के अलावा ग्रामीणों में इससे उत्साह है, तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है। आयोजन कमेटी के वरीय सदस्य सेवानिवृत्त सब-इंस्पेक्टर अनंत कुमार शर्मा ने बताया कि 20 वर्ष पहले उन्होंने अपने पिता स्व. लक्ष्मी सहार की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत कराई थी। झारखंड व पड़ोसी राज्यों के 16 क्रिकेट टीम इस वर्ष भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि कमेटी विजेता टीम ...