बक्सर, जनवरी 31 -- पुष्पांजलि दो परिवारों के लिए आदर्श नारी की भूमिका निभा सकती है आदर्शों को आत्मसात् करना व अधूरे कार्य को पूरा करना है बक्सर, निज संवाददाता। समाजसेवी स्व. रामसूरत राय की 18 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जरूरतमंदों के लिए जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज के परिसर में पूजन के बाद स्व. राय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित कीर्तन से वातावरण आध्यात्मिक बन गया। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए शिक्षाविद् सह समाजसेवी डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि स्व. राय गुप्तदान-महादान में विश्वास करते थे। डॉ. कुमार ने कहा कि संस्कारवान पीढ़ी ही समाज व राष्ट्र को गढ़ने का कार्य कर सकता है। वहीं, डॉ उषा कुमारी का मानना है कि आज के दौर में युवतियों की जिम...