रांची, जुलाई 9 -- बुंडू, संवाददाता। झारखंड के पूर्व मंत्री स्व. रमेश सिंह मुंडा की पुण्यतिथि पर विधायक आवास, झामुमो कार्यालय, एसएस हाई स्कूल और तैमारा में श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में स्व. रमेश सिंह मुंडा की धर्मपत्नी वसुंधरा देवी, सुपुत्र विधायक विकास कुमार मुंडा, उनकी धर्मपत्नी गरिमा सिंह मुंडा सपरिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद क्षेत्रीय जनसमुदाय, समाजसेवी, शिक्षक और शुभचिंतकों ने उन्हें स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी पावन स्मृति को नमन किया। ज्ञात हो कि नौ जुलाई 2008 को बुंडू स्थित एसएस हाई स्कूल में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नक्सलियों ने स्व. रमेश मुंडा की हत्या कर ...