बांका, जनवरी 13 -- बौंसी। निज संवाददाता राजकीय महोत्सव के रूप में आयोजित बौंसी मेला के अंतर्गत स्व. मुनीश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी में इस वर्ष बड़ी संख्या में स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में जिले भर के किसान अपने-अपने कृषि उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं और कई काउंटर लगाए गए हैं। इस बार कृषि प्रदर्शनी में पॉली हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग तकनीक एवं नेट हाउस जैसी आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पॉली हाउस पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जबकि ड्रिप इरिगेशन एवं स्प्रिंकलर सिस्टम पर 80 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। इस योजना का लाभ किसान 1 एकड़ से लेकर 12.5 एकड़ तक की भूमि के लिए ले सकते हैं। इसके अलावा प्याज भंडारण के लिए गोदाम एवं मशरूम उत्...