बोकारो, जून 3 -- स्व बिरंची माहथा एक समाजिक,राजनीतिक के साथ साथ चंदनकियारी के पारिवारिक समर्पित,सच्चे निष्ठावान नेता थे ,उनका असमय चले जाने परिवार के साथ साथ समाज के लिए अपुरणीय क्षति है। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने चंदनकियारी रविन्द्र भवन में महागठबंधन की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। विधायक ने कहा कि उनका सोच था शक्तिशाली,हरा भरा,सुविधायुक्त चंदनकियारी बनाने का जिससे पूरा करने का संकल्प लेने का दिन है। विधायक ने कहा कि चंदनकियारी के समाजिक सौहार्द को बनाए रखने,अमन चैन शांति पूर्ण वातावरण का निर्माण करना उनका सोच था। स्व बिरंची माहथा चंदनकियारी में सदैव अभिभावक की भुमिका में रहे भले उनका दल अलग हो सकता है लेकिन विचारधारा एक रहने के कारण सदैव उनका मार्ग दर्शन को मानते थे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा पार्टी से उपर उठकर माटी और जन...