रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिवंगत युवा नेता स्व. बंटी कोली की स्मृति में मंगलवार को उनके जन्मदिवस पर रम्पुरा में राजकीय ब्लड बैंक परिसर में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। युवाओं ने रक्तदान कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर का उद्घाटन मेयर विकास शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संयुक्त रूप से किया। दोनों नेताओं ने स्व. बंटी कोली के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। मेयर ने बंटी कोली को विनम्र, व्यवहार कुशल और युवाओं का सच्चा मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि बंटी ने भाजपा युवा मोर्चा में रहते हुए संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बंटी कोली को समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित बताया। शिविर में पूर्व मेयर रामपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, ...