सीतापुर, अप्रैल 19 -- बिसवां, संवाददाता। श्रमिक नेता व लोकतंत्र सेनानी स्व. प्रसाद भूषण की पुण्यतिथि साथी संस्था द्वारा जन सेवा समर्पण सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने कहा स्व. भूषण को लोग कभी भी भूल नहीं पाएंगे। वह सदैव मजदूरों व समाज के लिए आवाज उठाते रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ने उनके संस्मरण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अध्यक्षता कर रहे हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर मिश्र ने कहा कि स्व. भूषण ने जीवन पर्यंत श्रमिकों के हित में संघर्ष किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक बृजभूषण पांडेय, डॉ. आयुष भूषण पांडेय एवं चंदन पांडेय ने किया। कार्यक्रम को समाजसेविका रेनू...