लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- कृषक समाज इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के पूर्व प्रवक्ता स्वर्गीय पुत्तू लाल वर्मा की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र नाथ ने घोषणा की कि कॉलेज के वार्षिकोत्सव पर कक्षा 12 के रसायन विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र को 2100 रुपए और कक्षा 11 के टॉपर को 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार छात्रों को पढ़ाई में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा। डॉ. रविंद्र नाथ ने विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान विषय की उपयोगी जानकारियां दीं। कॉलेज के रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी विद्यार्थियों को विषय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को शिक्षा के साथ प्रेरणा भी प्रदान क...