गोपालगंज, अप्रैल 24 -- खबर का असर अनुसंधानकर्ता व पर्यवेक्षण पदाधिकारी पर गिर सकती है गाज डीआईजी ने गोपालगंज एसपी से पूरे मामले में रिपोर्ट की तलब फुलवरिया। एक संवाददाता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के चाचा स्वर्गीय नंद प्रसाद चौधरी को एक मारपीट मामले में आरोपित किए जाने को लेकर सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में डीआईजी ने गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित से तत्काल प्रतिवेदन मांगते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच का निर्देश दिया है। डीआईजी निलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि प्राथमिक जांच में तत्कालीन थानाध्यक्ष, केस के अनुसंधानकर्ता और पर्यवेक्षण पदाधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। यदि संबंधित पदाधिकारी या कर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर सख्त विभागीय कार्रवाई...